रुपया 73 पैसे गिरकर दो माह के निम्नस्तर पर

मुंबई: बैंकों और आयातकों की जोरदार डालर लिवाली से भारतीय रपया आज डालर के मुकाबले लुढ़क गया और 73 पैसे टूटकर दो माह के निम्न स्तर 62.66 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. डीलरों के अनुसार स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. विदेशों में डालर में गिरावट के रख का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 9:03 PM

मुंबई: बैंकों और आयातकों की जोरदार डालर लिवाली से भारतीय रपया आज डालर के मुकाबले लुढ़क गया और 73 पैसे टूटकर दो माह के निम्न स्तर 62.66 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.

डीलरों के अनुसार स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. विदेशों में डालर में गिरावट के रख का स्थानीय मुद्रा पर असर नहीं दिखाई दिया.

कुछ बैंकों द्वारा 62.45..62.50 रुपये के स्तर पर डालर कमी को पूरा करने के लिए इसकी लिवाली बढ़ाने से भी कारोबार के अंतिम दौर में रुपये में और गिरावट आई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रपया 62.12 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला तथा मजबूती के प्रयास में 62.07 रुपये तक पहुंचने के बाद जल्द ही 62.73 रुपये तक लुढ़क गया. अंत में 73 पैसे की गिरावट दर्शाता 62.66 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. गत 11 नवंबर 2013 के बाद एक दिन में रुपये में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है. इस दिन इसमें 77 पैसे की गिरावट आई थी.

इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 240.10 अंक अथवा 1.12 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 62.17 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 85.08 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version