शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 205 अंक गिरकर 27,710 पर बंद

मुंबई :बाजार में आज करीब एक महीने में सबसे बडी गिरावट आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के फंसे कर्ज में वृद्धि को लेकर चिंता बढने के बीच यह गिरावट आयी. वहीं वैश्विक स्तर पर रूख कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 9:46 AM

मुंबई :बाजार में आज करीब एक महीने में सबसे बडी गिरावट आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के फंसे कर्ज में वृद्धि को लेकर चिंता बढने के बीच यह गिरावट आयी. वहीं वैश्विक स्तर पर रूख कुल मिलाकर स्थिर रहा.

बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित होने को लेकर भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. वहीं खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से मिड-कैप और स्माल-कैप सूचकांक क्रमश: 0.19 प्रतिशत तथा 0.14 प्रतिशत नीचे आये.निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.30 प्रतिशत गिरकर 1,228.45 पर पहुंच गया. हालांकि, बैंक का मुनाफा 20.15 प्रतिशत बढकर 3,238.91 करोड रुपये रहा.कोटक महिंद्रा बैंक 2.71 प्रतिशत गिरकर 760.80 पर बंद हुआ. हालांकि बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चार गुना बढकर 741.97 करोड रुपये रहा. एक्सिस बैंक सर्वाधिक 3.62 प्रतिशत लुढककर 538.25 रुपये पर आ गया.

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकरण आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘क्षेत्र केंद्रित घोषणाओं से सीमेंट तथा फार्मा शेयरों में तेजी रही. वहीं प्रमुख कंपनियों के परिणाम आने से पहले बैंक शेयरों में गिरावट रही. पूंजी डाले जाने के बाद बैंक क्षेत्र में अच्छी खबर की दरकार है.’ तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढत के साथ खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली से नीचे आ गया और 27,687.54 के न्यूनतम स्तर तक पहुच गया. अंत में यह 205.37 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 24 जून को सेंसेक्स 604.51 अंक नीचे आया था.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.75 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,510.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,503.45 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version