कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चार गुना बढ़ा
नयी दिल्ली: वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ चार गुना बढकर 741.97 करोड रुपयेरहा. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 189.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढकर 5,120.03 करोड रुपयेहो […]
नयी दिल्ली: वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ चार गुना बढकर 741.97 करोड रुपयेरहा. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 189.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढकर 5,120.03 करोड रुपयेहो गई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,583.86 करोड रुपये रही थी.
इस अवधि में कोटक महिंद्रा समूह का एकीकृत लाभ 1,067.10 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में 516.57 करोड़ रुपयेरहा.एकीकृत आधार पर समूह की आय बढकर 7,866.88 करोड रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष में 6,384.63 करोड रुपयेरही थी. बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है और उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून 2016 तक उसके बांटे ऋणका 2.2 प्रतिशत रहीं जिसका स्तर पिछले वित्त वर्ष में 2.04 प्रतिशत था.
जून में खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 1.06 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.93 प्रतिशत रहा था.बैंक ने फंसे कर्ज के लिए पहली तिमाही में 213.57 करोड रुपयेका प्रावधान किया है जो पिछले साल इसी अवधि में 321.90 करोड रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.