21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैन कार्ड के बिना ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स की नजर, 7 लाख लोगों को भेजेगा नोटिस

मुंबई : आयकर विभाग की नजर पैन कार्ड के बिना किये गये ऊंचे मूल्य के 90 लाख लेन-देन पर है. वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी देते हुए कर अपवंचना करने वालों से इन लेन-देन की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को पाक साफ करने के लिए कहा है.आयकर विभाग इस तरह के अधिक मूल्य वाले […]

मुंबई : आयकर विभाग की नजर पैन कार्ड के बिना किये गये ऊंचे मूल्य के 90 लाख लेन-देन पर है. वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी देते हुए कर अपवंचना करने वालों से इन लेन-देन की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को पाक साफ करने के लिए कहा है.आयकर विभाग इस तरह के अधिक मूल्य वाले लेनदेन की जांच पडताल को आगे बढाते हुये शुरु में ऐसे सात लाख लोगों को पत्र भेजेगा और उनसे पूरा ब्यौरा मांगेगा.

इन उंचे लेनदेन की जानकारी विभाग को कालेधन का खुलासा करने की एकबारगी अनुपालन खिडकी के दौरान की गई पडताल में मिली. यह अनुपालन सुविधा 30 सितंबर को बंद होगी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सालाना सूचना रिटर्न (एआईआर) के तहत आयकर विभाग के समक्ष विभिन्न प्रकार के उंचे मूल्य के लेनदेन रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें 10 लाख रुपये से अधिक नकद जमा या 30 लाख रुपये या इससे अधिक अचल संपत्ति की खरीद फरोख्त शामिल है.

इनमें से कई को पैन से नहीं जोड़ा गया है.” आयकर विभाग ने इन हाउस कंप्यूटर तकनीक के जरिये बिना पैन के ऐसे लेनदेन की पहचान की है और इनमें से सात लाख काफी उंचे जोखिम वाले हैं. करीब 14 लाख बिना पैन वाले लेनदेन की जांच की गई है. बयान में कहा गया है कि विभाग के पास 2009-10 से 2016-17 के दौरान ऐसे 90 लाख लेनदेन का ब्योरा है. बयान में कहा गया है कि विभाग ऐसे लेनदेन वाले पक्षों को पत्र जारी कर उनसे इन लेनदेन के लिए अपना पैन नंबर उपलब्ध कराने को कहेगा.

इसमें कहा गया है कि ऐसे संबंधित पक्षों की सुविधा के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया स्थान शुरु किया गया है जहां वे इलेक्ट्रानिक तरीके से अपना जवाब दे सकते हैं. बयान में कहा गया है कि ऐसे पक्षों से मिले ऑनलाइन जवाब की विभाग द्वारा समीक्षा की जाएगी. विभाग उन मामलों में आगे की कार्रवाई करेगा जिनमें जवाब नहीं दिया जाएग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें