आईओबी, सेंट्रल बैंक को इक्विटी पूंजी डाले जाने से फायदा होगा : मूडीज

नयी दिल्ली : इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को सरकार के हाल में पूंजी डालने से फायदा होगा क्योंकि उन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में अधिक हिस्सेदारी मिली। यह बात आज मूडीज ने कही. रेटिंग एजेंसी ने अपनी रपट में कहा, ‘पूंजी डालने से उन बैंकों का पूंजीकरण ऐसे समय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 3:18 PM

नयी दिल्ली : इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को सरकार के हाल में पूंजी डालने से फायदा होगा क्योंकि उन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में अधिक हिस्सेदारी मिली। यह बात आज मूडीज ने कही. रेटिंग एजेंसी ने अपनी रपट में कहा, ‘पूंजी डालने से उन बैंकों का पूंजीकरण ऐसे समय में बढेगा जबकि परिसंपत्ति गुणवत्ता और पूंजी प्रावधान की ऊंची लागत से उनका वित्तीय प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.’

पिछले सप्ताह सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों ने 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है. इसमें से आईओबी को 3,101 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक को 1,729 करोड़ रुपये मिले हैं. रपट में कहा गया कि इक्विटी पूंजी डालने का फैसला इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया जैसे कमजोर बैंकों के लिए सकारात्मक है जिन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में ज्यादा पूंजी आवंटन हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version