IT कंपनियों में TCS देती है सबसे ज्यादा नौकरियां : नासकॉम
नयी दिल्ली: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था नासकॉम ने कहा कि इस क्षेत्र में नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) है.नासकॉम ने एक बयान में बताया कि मुंबई की इस कंपनी के बाद इंफोसिस, कॉग्निीजैंट, विप्रो और कैपजेमिनी का स्थान आता है. हालांकि कॉग्निीजैंट अमेरिका आधारित कंपनी है फिर भी […]
नयी दिल्ली: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था नासकॉम ने कहा कि इस क्षेत्र में नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) है.नासकॉम ने एक बयान में बताया कि मुंबई की इस कंपनी के बाद इंफोसिस, कॉग्निीजैंट, विप्रो और कैपजेमिनी का स्थान आता है. हालांकि कॉग्निीजैंट अमेरिका आधारित कंपनी है फिर भी इसके सबसे ज्यादा कर्मचारी भारत में हैं और इसके अलावा चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद इसके अपने विकास केंद्र भी हैं.
जून 2016 के अंत तक टीसीएस के कर्मचारियों की कुल संख्या 3.62 लाख थी जबकि इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या 1.97 लाख और विप्रो की 1.73 लाख रही.अन्य शीर्ष दस कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीस, टेक महिंद्रा, जेनपैक्ट, इंटेलेंट ग्लोबल सर्विसेज और एजिस हैं. नासकॉम के आंकडों के अनुसार इस क्षेत्र देश में कुल 37 लाख लोग कार्यरत हैं जिनमें से करीब 13 लाख महिलाएं हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.