मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स आज बढ़त के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स तुरंत ही मुनाफावसूली के कारण मामूली गिरवट में चला गया. हालांकि इस गिरावट के बाद भी सेंसेक्स 28000 के उपर है. सेंसेक्स आज 35 अंक उछलकर खुला और शुरुआती कारोबार में 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28,093 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी 8,641 अंक के स्तर पर खुला और मामूली गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 8,632 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में लगातार बढ़त बनी हुई है.
मिडकैप के शेयरों में 50 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 56 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के पार बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी भी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ. जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आई. साथ ही विदेशी प्रवाह जारी रहने तथा वृद्धि को गति देने के लिये वैश्विक नीति निर्माताओं की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद एशियाई तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 27,753.96 अंक पर खुला और एक समय 27,736.51 के न्यूनतम स्तर पर चला गया. उसके बाद इसमें जोरदार तेजी आयी और 28,000 को पार करता हुआ यह 28,110.37 अंक तक चला गया. अंत में यह 292.10 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढत के साथ 28,095.34 अंक पर बंद हुआ. गत वर्ष दस अगस्त के बाद यह उच्च स्तर है. वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,600 के स्तर से उपर निकल गया और एक समय 8,641.15 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंत में यह 94.45 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढत के साथ 8,635.65 अंक पर बंद हुआ. पिछले वर्ष 16 अप्रैल के बाद निफ्टी का यह उच्च स्तर है. उस समय सूचकांक 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.