9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के पारित होने की उम्मीद से सेंसेक्स मजबूत

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 48 अंक की बढ़त के साथ फिर से 28,000 अंक के ऊपर निकल गया. केंद्र तथा राज्यों के जीएसटी विधेयक से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर आम सहमति पर पहुंचने से बाजार में तेजी आयी. हालांकि फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले निवेशकों ने सतर्क […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 48 अंक की बढ़त के साथ फिर से 28,000 अंक के ऊपर निकल गया. केंद्र तथा राज्यों के जीएसटी विधेयक से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर आम सहमति पर पहुंचने से बाजार में तेजी आयी. हालांकि फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख भी अपनाया.

बैंक आॅफ जापान से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी बाजार को मदद मिली.

जुलाई महीने के वायदा सौदों के निपटान के चलते बाजार में लिवाली के जोर से शेयर बाजारों में तेजी आयी.

आवासऋण देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी लि. का शेयर 1.48 प्रतिशत बढकर 1,387.80 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 26.86 प्रतिशत बढकर 2,796.92 करोड़ रुपये होने से शेयर में तेजी आयी.

दूसरी तरफ डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज 10.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,988.40 पर पहुंच गया. कंपनी एकीकृत शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत की गिरावट के बाद शेयर नीचे आया. इसमें कल भी गिरावट दर्ज की गयी थी.

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के बारे में केंद्र तथा राज्य इस सिद्धांत पर सहमत हुए हैं कि कर की दर मौजूदा स्तर से कम होगी. इससे बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढी है.

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में उतार-चढाव रहा और अंत में यह 47.81 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढत के साथ 28,024.33 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 25.15 अंक या 0.29 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,615.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,665.80 अंक से 8,572.05 अंक के दायरे में रहा.

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘राज्य के वित्त मंत्रियों की जीएसटी पर बैठक से आम सहमति को लेकर संभावना मजबूत हुई है, इससे घरेलू शेयरों में कल की गिरावट के बाद तेजी आयी. हालांकि कंपनियों के नतीजे अबतक बाजार को उत्साहित करने में विफल रहे हैं.” फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज संपन्न होने वाली है जबकि बैंक आॅफ जापान की शुक्रवार को बैठक होगी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे की 28,000 अरब येन मूल्य के प्रोत्साहन पैकेज देने की योजना के बारे में मीडिया में खबर आने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.72 प्रतिशत, हांगकांग, सिंगापुर तथा ताइवान 0.43 प्रतिशत तक मजबूत हुए.

यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही. घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे.

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक तीन प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.83 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.64 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.38 प्रतिशत, ल्यूपिन 1.12 प्रतिशत, टीसीएस 1.09 प्रतिशत, सन फार्मा 1.02प्रतिशत, एसबीआई 0.95 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल 0.87 प्रतिशत शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ आईटीसी 1.51 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.29 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज एक प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक 0.90 प्रतिशत नीचे आये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें