नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 2016-17 की पहली तिमाही में 31 प्रतिशत घटकर 1,462 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रुप से इस अवधि के दौरान उच्च पूंजी व्यय से कंपनी का लाभ कम हुआ है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,113.2 करोड़ रुपये था. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय (लाभ) 1,462 करोड़़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,113 करोड़ रुपये थी.
2015-16 की पहली तिमाही में जो 2113 करोड़ रुपये के शुद्ध आय के जो आंकडे हैं, उन्हें भारतीय लेखा-मानकों के अनुसार फिर से तैयार किया गया है और इसमें 556 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ भी शामिल है.’ उक्त अवधि का हिसाब पहले आईएफआरएस (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोटिंग के मामनक) के तहत प्रस्तुत किया गया था. आईएफआरएस प्रारुप के तहत कंपनी का शुद्ध लाभ 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,554.3 करोड़ रुपये था.
परिचालन से कुल एकीकृत आय 2016-17 की जून तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढकर 25,572.9 करोड़ रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 23,680.8 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी की डाटा सेवाओं से कमाई 34.1 प्रतिशत बढ कर 4,640 करोड़ रुपये हो गयी . इसी दौरान पूंजी खर्च 23 प्रतिशत बढ कर 4,925 करोड़ रुपये बढा.
कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में भारत में उसका राजस्व सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत 19,155 करोड़ रुपये रही. इसमें मोबाइल सेवा राजस्व में 9.1 प्रतिशत, होम सर्विसेज 11 प्रतिशत, डिजिटल टीवी 22.2 प्रतिशत और एयरटेल बिजनेस के राजस्व में सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी.
भारतीय और दक्षिण एशियायी बाजार के लिए भारती एयरटेल के एमडी और मुख्यकार्यकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत की वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की शुरआत अच्छी रही है. राजस्व बाजार में हिस्सा भी लगातार बढ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट लीप की घोषणा को जारी रखते हुए हमने पारदर्शिता के साथ अब अपने पूरे मोबाइल नेटवर्क को अपने ग्राहकों के लिए खोल दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.