24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया में बंपर वैकेंसी, 500 नये पायलट व 1500 केबिन क्रू की होगी नियुक्ति

नयी दिल्ली : एयर इंडिया जल्द ही 2,000 लोगों की नियुक्ति करेगी. इनमें 500 पायलट और 1500 केबिन क्रू शामिल हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने मीडिया को बताया कि एयर इंडिया के बेड़े में विस्तार की योजना है. एयर इंडिया […]

नयी दिल्ली : एयर इंडिया जल्द ही 2,000 लोगों की नियुक्ति करेगी. इनमें 500 पायलट और 1500 केबिन क्रू शामिल हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने मीडिया को बताया कि एयर इंडिया के बेड़े में विस्तार की योजना है. एयर इंडिया अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी. हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मददेनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सरकार ने घरेलू विमानन नीति की घोषणा कर दी है. जिसके तहत छोटे शहरों तक विमानन सेवा पहुंचायी जायेगी. एन शिवरामकष्णन ने कहा कि पिछले साल एयरइंडिया ने 200 प्रशिक्षु पायलट नियुक्त करने की योजना बनाई थी पर उसमें सिर्फ 78 पायलट नियुक्त किए जा सके. अब वे पायलट विभिन्न वायुमार्गों पर उड़ान भर रहे हैं. उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक करीब 150 पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे. उनके मुताबिक फिलहाल एयर इंडिया के पास 858 पायलट हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें