नयी दिल्ली : एयर इंडिया जल्द ही 2,000 लोगों की नियुक्ति करेगी. इनमें 500 पायलट और 1500 केबिन क्रू शामिल हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने मीडिया को बताया कि एयर इंडिया के बेड़े में विस्तार की योजना है. एयर इंडिया अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी. हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मददेनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.