14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICICI बैंक का पहला तिमाही शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,516 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.1 प्रतिशत घटकर 2,516 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 3,232 करोड रपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. एकल आधार पर समीक्षाधीन […]

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.1 प्रतिशत घटकर 2,516 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 3,232 करोड रपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. एकल आधार पर समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 2,232 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,976 करोड़ रुपये था.

आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल ऋण पर उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढकर 5.87 प्रतिशत हो गयी, जो एक साल पहले 3.68 प्रतिशत पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी बढकर 3.35 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.58 प्रतिशत था. मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए बढकर 27,194 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 15,138 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान बैंक का कुल प्रावधान तीन गुना होकर 2,515 करोड़ रपये हो गया, जो एक साल पहले 956 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 16,760 करोड रपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 15,802 करोड़ रपये थी. तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 5,159 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. यह एक साल पहले समान अवधि में 5,115 करोड़ रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें