माल्या की 700 करोड़ रुपये की संपत्तियां होंगी नीलाम

मुंबई : कारोबारी विजय माल्या के भारत आने के इंतजार में बैठे उन्हें कर्ज देने वाले बैंक तथा कर विभाग के अधिकारी अब उनकी बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस की 700 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की अगले महीने नीलामी कराने जा रहे हैं. जिन समानों के लिये समुचित बोली लगाने वालों का इंतजार है, उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 11:41 AM

मुंबई : कारोबारी विजय माल्या के भारत आने के इंतजार में बैठे उन्हें कर्ज देने वाले बैंक तथा कर विभाग के अधिकारी अब उनकी बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस की 700 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की अगले महीने नीलामी कराने जा रहे हैं. जिन समानों के लिये समुचित बोली लगाने वालों का इंतजार है, उसमें मुंबई हवाईअड्डे के पास ही स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का पुराना मुख्यालय किंगफिशर हाउस, कंपनी की कारें एवं कार्यालय फर्नीचर, माल्या का आलीशान जेट, दावतों के आयोजन के लिए मशहूर गोवा में किंगफिशर विला तथा ‘फ्लाई विद गुड टाइम्स’ समेत कंपनी के कई ब्रांड और ट्रेडमार्क शामिल हैं.

इन संपत्तियों की नीलामी का यह दूसरा प्रयास है. कंपनी पर हजारों करोड़ रुपए के बकायों की वसूली के प्रयासों के तहत इन संपत्तियों की पहले करायी गयी नीलामी ठंडी रही थी. माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी सेवा कर विभाग तथा अन्य संपत्तियों की नीलामी बैंक करार रहे हैं जिनका जिनका किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया 9,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है. इसमें कर पर ब्याज भी शामिल है.

पूर्व की नीलामी में बोलीदाताओं के नहीं आने के बाद लगभग सभी संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य को कम कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों का समूह मुंबई में किंगफिशर हाउस, किंगफिशर का लोगो समेत एयरलाइंस का ट्रेडमार्क और ब्रांड की फिर से नीलामी कर रहा है.

बैंकों का समूह चार अगस्त को किंगफिशर हाउस की नीलामी करेगा. इसके लिये आरक्षित मूल्य कम कर 135 करोड़ रुपये किया गया है. इससे पहले मार्च में विर्ले पार्ले स्थित 17,000 वर्ग फुट में बने इस संपत्ति के लिये 150 करोड़ रुपये आरक्षित मूल्य रखा गया था लेकिन कोई बोली दाता सामने नहीं आया.

बैंकों ने 13.70 लाख रुपये की कुछ चल संपत्ति भी नीलामी के लिये रखा है. ये संपत्ति किंगफिशर हाउस में पड़ी है. इसकी नीलामी एसबीआइ कैप ट्रस्ट 25 अगस्त को करेगी. जो सामान बिक्री के लिये रखी जाएगी, उसमें आठ कारें टोयोटा, इनोवा, होंडा सिटी, होंडा सिविक तथा टोयोटा कोरोला समेत अन्य शामिल हैं. प्रत्येक कार के लिये कीमत दायरा 90,000 रुपये से 2.50 लाख रुपये के बीच है. एसबीआइ कैप ट्रस्टी के सार्वजनिक नोटिस के अनुसार इन समानों की बिक्री व्यक्तिगत आधार पर की जाएगी और आरक्षित मूल्य से कम भाव पर नहीं बेचा जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version