नयी दिल्ली : दूरसंचार पर मंत्रियों का अधिकारसंपन्न समूह (ईजीओएम) स्पेक्ट्रम शुल्क के विवादास्पद मुद्दे तथा विलय एवं अधिग्रहण नियमों पर आज अंतिम फैसला कर सकता है. वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले इस मंत्री समूह की बैठक कल होनी है.
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ईजीओएम की बैठक सोमवार को होगी. उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क पर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा. विलय एवं अधिग्रहण दिशा निर्देश लगभग तैयार है लेकिन एक कानूनी राय के इंतजार में जारी नहीं किए गए हैं. इस बारे में अंतिम फैसला भी अपेक्षित है.
इस बीच दूरसंचार विभाग ने आवेदन वापस लेने की अंतिम जनवरी को बढाकर 28 जनवरी कर दिया है. फिलहाल यह 27 जनवरी थी. उल्लेखनीय है कि अंतर मंत्रलयी दूरसंचार आयोग ने दूरसंचार कंपनियों पर सालाना स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) लगाने के लिए तीन विकल्पों की सिफारिश की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.