सैमसंग,गूगल ने पेटेंट समझौता किया

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी और गूगल ने एक-दूसरे के पेटेंटों के उल्लंघन से बचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इससे बौद्धिक संपदा को लेकर कानूनी विवादों का जोखिम घटेगा और इससे दोनों कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ने की संभावना है. सोल स्थित सैमसंग ने आज कहा कि यह समझौता अगले दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 2:07 PM

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी और गूगल ने एक-दूसरे के पेटेंटों के उल्लंघन से बचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इससे बौद्धिक संपदा को लेकर कानूनी विवादों का जोखिम घटेगा और इससे दोनों कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ने की संभावना है.

सोल स्थित सैमसंग ने आज कहा कि यह समझौता अगले दस साल के दौरान पेटेंट के लिए दायर किए जाने वाले आवेदनों एवं मौजूदा पेटेंटों के लिए है. समझौते के वित्तीय ब्यौरे का खुलासा नहीं किया गया. सैमसंग ने कहा कि इससे सैमसंग व गूगल के लिए अनुसंधान एवं विकास पर अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा. दोनों कंपनियां पहले से ही स्मार्टफोन एवं टेलीविजन पर एक-दूसरे का सहयोग कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version