अब एटीएम से निकलेंगे दूध,दही और चॉकलेट
गुजरात : अमूल डेयरी ने अब अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एटीएम का प्रयोग शुरू किया है. अमूल डेयरी ने गुजरात के आणंद शहर में ऐसी एटीएम लगाने की शुरुआत की है, जिसमें एक बटन दबाते ही दूध, दही और चॉकलेट के साथ- साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद ग्राहकों के सामने होंगे. कंपनी […]
गुजरात : अमूल डेयरी ने अब अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एटीएम का प्रयोग शुरू किया है. अमूल डेयरी ने गुजरात के आणंद शहर में ऐसी एटीएम लगाने की शुरुआत की है, जिसमें एक बटन दबाते ही दूध, दही और चॉकलेट के साथ- साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद ग्राहकों के सामने होंगे.
कंपनी के अनुसार आगे उसकी ऐसी करीब 1100 मशीनें लगाने की योजना है. इन मशीनों को आणंद और खेडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जायेगा, जहां पर इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके. इस मशीन से दूध और दही के साथ ही चाकलेट, लस्सी और कुछ अन्य शीतल पेय भी प्राप्त किये जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.