बैंक यूनियनों की 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल की धमकी

नयी दिल्ली: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की वेतनवृद्धि पेशकश से असंतुष्ट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी संघों ने 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल की धमकी दी है.यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक एम.वी. मुरली ने कहा ‘‘कर्मचारी यूनियनों के साथ आज की बैठक में आईबीए ने अपनी पहले की पेशकश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 6:59 PM

नयी दिल्ली: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की वेतनवृद्धि पेशकश से असंतुष्ट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी संघों ने 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल की धमकी दी है.यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक एम.वी. मुरली ने कहा ‘‘कर्मचारी यूनियनों के साथ आज की बैठक में आईबीए ने अपनी पहले की पेशकश में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये कर्मचारियों को उनकी वेतन स्लिप लागत पर 10 प्रतिशत वृद्धि की पेशकश की है जिसे यूनियनों ने खारिज कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि यूएफबीयू ने अधिक वेतन वृद्धि की अपनी मांग पर जोर देने के लिये 10 फरवरी से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है.

बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने जो पेशकश की है वह बढ़ती मुद्रास्फीति के अनुरुप नहीं है इसलिये बैंक यूनियनें इसके खिलाफ कदम उठाने को मजबूर हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी इससे पहले वेतन वृद्धि की अपनी मांग को लेकर 18 दिसंबर को एक दिन की देशव्यापी हड़ताल कर चुके हैं. बैंक कर्मचारियों की वेतनवृद्धि नवंबर 2012 से लंबित है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की नौ यूनियनों मिलाकर बनाया गया फोरम है.

देश में सार्वजनिक क्षेत्र में 27 बैंक हैं जिनमें 8 लाख कर्मचारी काम करते हैं. इन बैंकों की देशभर में 50,000 शाखायें हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version