Loading election data...

284 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद, निफ्टी 8,545 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स राज्यसभा में जीएसटी पेश होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. निवेशकों के सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स 284 अंक की गिरावट के साथ 27,697 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को ही सेंसेक्स ने 28000 के स्तर को खो दिया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 10:20 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स राज्यसभा में जीएसटी पेश होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. निवेशकों के सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स 284 अंक की गिरावट के साथ 27,697 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को ही सेंसेक्स ने 28000 के स्तर को खो दिया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.05 अंक गिरकर 8,544.85 अंक पर बंद हुआ. जीसटी के पारित होने के बाद कुछ शेयरों के गिरने की उम्मीद से निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला. मंगलवार को जीएसटी के सदन में पेश होने से एक दिन पहले निवेशकों के सुरक्षात्मक रवैये के कारण भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. मंगलवार को ही 28000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के नीचे गया सेंसेक्स आज भी उबर नहीं पाया और शुरुआती कारोबार में 188 अंकों की गिरावट के साथ 27,793 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 46 अंकों की गिरावट के साथ 8,577 अंकों पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का रुख है. मिडकैप के शेयर 59 अंकों के नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 54 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.

मंगलवार को सेंसेक्स 21.41 अंक टूटकर 28,000 अंक के नीचे बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच राज्यसभा में बुधावार को जीएसटी पर होने वाली चर्चा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. गिरावट व्यापक रही. बीएसई स्माल कैप तथा मिड कैप सूचकांकों में भी क्रमश: 0.83 प्रतिशत तथा 0.62 प्रतिशत की गिरावट आई. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद में 21.41 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 27,981.71 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले यह स्तर 26 जुलाई को देखा गया था. इससे पहले सेंसेक्स में दो सत्रों में 205.48 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.65 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,622.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,687.20 से 8,611.40 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version