हांगकांग : एचएसबीसी ने आज कहा कि चीन के आर्थिक परिदृश्य और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ के साथ संबंध के संबंध में अनिश्चितता के बीच पहली छमाही का मुनाफा 29 प्रतिशत गिरा. एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ने कहा कि 30 जून का समाप्त छमाही का मुनाफा 29 प्रतिशत गिरकर 9.7 अरब डालर रह गया जो 2015 की इसी अवधि में दर्ज 13.6 अरब डालर के मुकाबले कम है. कंपनी की आय 10.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डालर रही.
कंपनी के चेयरमैन डगलस फ्लिंट ने एक बयान में कहा आय में गिरावट मुख्य तौर पर बाजार गतिविधियां कम होने और अनिश्चितता में बढोतरी के मद्देनजर हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.