बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 28000 के करीब, निफ्टी 8,600 के पार

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में इस बढ़त की बदौलत 28000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27,966 अंक पर नजर आया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 78 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 10:19 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में इस बढ़त की बदौलत 28000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27,966 अंक पर नजर आया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 78 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 8,629 के स्तर पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 106 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 118 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.

राज्यसभा में ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी के बाद शेयर बाजारों में चार दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया तथा सेंसेक्स मामूली लाभ के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूती से भी यहां धारणा को बल मिला. कारोबार के अंत में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17 अंक की सीमित बढत के साथ बंद हुआ. इससे निवेशकों की चिंता का पता चलता है कि जीएसटी के लिए आगे का रास्त आसान नहीं है और इसे लागू करने को केंद्र और राज्य सरकारों को काफी मेहनत करनी होगी.

जीएसटी के राज्यसभा में पारित हो जाने से कारोबार में वाहन, रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, बिजली और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली का दौर चला जबकि टिकाउ उपभोक्ता सामान, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे.

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 224 अंक चढ गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 16.86 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 27,714.37 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 511.11 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कल 6.25 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ से 8,551.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,601.40 से 8,518.15 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version