Loading election data...

बाजार में रौनक बरकरार, सेंसेक्स 28000 के पार, निफ्टी 8,717 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 114 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 8,717 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 10:09 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 114 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 8,717 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयरों में 47 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 65 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा है. इस समीक्षा में ब्याज दरें पूर्ववत रहने की संभावना है. इसके बावजूद सेंसेक्स अच्छा कारोबार कर रहा है.

पिछले सप्ताह के अंतिम सत्र में बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दर में कटौती किये जाने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. इस सत्र में सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 अंक से उपर बंद हुआ. वाहन, तेल तथा वित्तीय खंड के शेयरों ने बाजार में तेजी को बल दिया. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. बैंक की 2009 के बाद पहली कटौती है. इसके साथ ही बैंक ने कुछ नये आर्थिक प्रोत्साहनों की घोषणा की.

शुक्रवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,110.37 अंक व 27,795.74 अंक के दायरे में रहा. यह अंतत: 363.98 अंक चढकर 28,078.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 11 जुलाई के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी थी जब यह 499.79 अंक चढा था. शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 8,689.40 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 132.05 अंक लाभ यानी 1.54 प्रतिशत के साथ 8,683.15 अंक पर बंद हुआ. बाजारों में साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 26.49 अंक तथा निफ्टी में 44.65 अंक की मजबूती दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version