मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आज तीसरे दिन भी जारी रही. एनएसई का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक और बीएसई 104 अंक चढकर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ.
कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों और यूरोपीय शेयर बाजारों के मजबूती के साथ खुलने के कारण दिन भर बाजार की धारणा मजबूत बनी रही. बेहतर रोजगार आंकड़ों के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे.
ब्रोकरों का कहना है कि वस्तु व सेवा कर :जीएसटी: संविधान संशोधन विधेयक के पिछले महीने राज्यसभा में पारित होने के बाद से ही घरेलू बाजार में मजबूती का रुख है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस संशोधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया.
एनएसइ का निफ्टी 8700 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 28.20 अंक की तेजी दिखाता हुआ 8711.35 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 15 अप्रैल 2015 के बाद का उच्चम बंद स्तर है जबकि यह 8750.20 अंक पर बंद हुआ था.
तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,226.38 और 28,128.06 अंक के दायरे में रहा और अंतत:104.22 अंक की तेजी दिखाता हुआ 28,182.57 अंक पर बंद हुआ. बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 380.84 अंक चढा है.
ब्रोकरों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा कल पेश करेगा और ऐसा माना जा रहा है कि वह इसमें कोई बदलाव नहीं करेगा. इसके बावजूद कुछ निवेशकों ने विदेशी रुख को ध्यान में रखते हुए सौदे काटे. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटो कोर्प के सकारात्मक त्रैमासिक परिणाम ने बाजार पर अच्छा असर डाला. तीस में से 21 शेयर ऊंचे बंद हुए.
लिवाली समर्थन के कारण अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डा रेड्डीज, लूपिन, इन्फोसिस, एमएंडएम, पावरग्रिड, विप्रो व मारुति सुजुकी का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.
वहीं भारती एयरटेल, सन फार्मा, एनटीपीसी, आइटीसी, टाटा मोटर्स तथा आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे.
ब्रोकरों का कहना है कि वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पिछले महीने राज्यसभा में पारित होने के बाद से ही घरेलू बाजार में मजबूती का रुख है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस संशोधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया.
एनएसइ का निफ्टी 8700 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 28.20 अंक की तेजी दिखाता हुआ 8711.35 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 15 अप्रैल 2015 के बाद का उच्चम बंद स्तर है जबकि यह 8750.20 अंक पर बंद हुआ था.
तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,226.38 और 28,128.06 अंक के दायरे में रहा और अंतत:104.22 अंक की तेजी दिखाता हुआ 28,182.57 अंक पर बंद हुआ. बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 380.84 अंक चढा है.
ब्रोकरों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा कल पेश करेगा और ऐसा माना जा रहा है कि वह इसमें कोई बदलाव नहीं करेगा. इसके बावजूद कुछ निवेशकों ने विदेशी रुख को ध्यान में रखते हुए सौदे काटे. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटो कोर्प के सकारात्मक त्रैमासिक परिणाम ने बाजार पर अच्छा असर डाला. तीस में से 21 शेयर ऊंचे बंद हुए.
लिवाली समर्थन के कारण अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डा रेड्डीज, लूपिन, इन्फोसिस, एमएंडएम, पावरग्रिड, विप्रो व मारुति सुजुकी का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.
वहीं भारती एयरटेल, सन फार्मा, एनटीपीसी, आइटीसी, टाटा मोटर्स तथा आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.