स्पाइसजेट का ‘ग्रेड इंडिपेंडेंस डे सेल”, 399 रुपये में करें हवाई सफर

नयी दिल्ली : हमेशा सस्ते किराये से ग्राहकों को लुभाने वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने एक बार फिर से सस्ता किराया ऑफर निकाला है. स्पाइसजेट ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए स्पाइसजेट ने ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल निकाला है. इसके ऑफर के तहत स्पाइसजेट अपने ग्राहकों को घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 3:41 PM

नयी दिल्ली : हमेशा सस्ते किराये से ग्राहकों को लुभाने वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने एक बार फिर से सस्ता किराया ऑफर निकाला है. स्पाइसजेट ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए स्पाइसजेट ने ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल निकाला है. इसके ऑफर के तहत स्पाइसजेट अपने ग्राहकों को घरेलू उड़ानों की टिकटें 399 रुपये में उपलब्‍ध करायेगा. वहीं अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों की टिकटें 2999 रुपये की होंगी. ये बेसिक किराया होगा. स्पाइसजेट ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल के इस ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के लिए ग्राहकों को अपना टिकट 9 अगस्त से 11 अगस्त की रात 12 बजे तक बुक करनी होगी. इस बुकिंग पर ग्राहक 10 अगस्त से 30 सितंबर तक हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

इस यात्रा के लिए कंपनी ने जो रूट सुझाया है उनमें अहमदाबाद-मुंबई, अमृतसर-श्रीनगर, बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-कोची, कायंबटूर-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई-गोवा, मुंबई-हैदराबाद आदि शामिल हैं. इसके अलावा स्पाइसजेट ने कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल फ्लाइट के किराये की शुरुआत 2999 रुपये से की है. इस ऑफर में जो रूट शामिल हैं उनमें ये सस्ते किराए सिर्फ बेस फेयर के लिए हैं. इसमें टैक्स और सरचार्ज अलग से देना होगा.

विदेशी प्लाइट्स वाले ऑफर में दुबई-दिल्ली और दुबई-मुंबई का टिकट बुक किया जा सकता है. स्पाइसजेट का ये ऑफर सिर्फ नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए ही है. इन फ्लाइट्स का बीच में कोई स्टॉपेज नहीं होगा. चंद दिन पहले एयरइंडिया ने भी इंडिपेंडेस डे ऑफर के तहत टिकटों में भारी छूट का ऐलान किया था.

स्पाइसजेट का ‘ग्रेड इंडिपेंडेंस डे सेल'', 399 रुपये में करें हवाई सफर 2

एयर इंडिया ने एमआरओ इकाई के लिए स्पाइसजेट के साथ किया समझौता

एयर इंडिया यहां मिहान सेज में रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ) इकाई के उपयोग के संबंध में एक निजी विमानन कंपनी के साथ समझौता करने में सफल रही है. एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी एच आर जगन्नाथ और स्पाइसजेट के उपाध्यक्ष अरुण कश्यप ने कल यहां एयर इंडिया के अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये.

कश्यप ने एमआरओ दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर के मद्देनजर स्पाइसजेट निकट भविष्य में अपने 42 विमानों का बेडा नागपुर एमआरओ भेजेगी. कश्यप ने यह भी कहा कि स्पाइसजेट आने वाले दिनों में और 100 विमान खरीदने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि पहला स्पाइसजेट विमान अगले दो महीने में एमआरओ संयंत्र में आने की उम्मीद है. कश्यप ने कहा कि वह अपने विमान जीएमआर हैदराबाद को पहले ही भेज चुकी है लेकिन अब स्पाइसजेट नागपुर स्थित एयर इंडिया के एमआरओ संयंत्र का उपयोग करेगी.

Next Article

Exit mobile version