माइक्रोमैक्स स्मार्ट टीवी बाजार में उतरेगी
नयी दिल्ली : घरेलू उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही स्मार्ट टीवी बाजार में उतरेगी और उसका लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक स्मार्ट टीवी क्षेत्र में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और पूरे पैनल बाजार में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने का है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने साढे आठ लाख एलईडी […]
नयी दिल्ली : घरेलू उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही स्मार्ट टीवी बाजार में उतरेगी और उसका लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक स्मार्ट टीवी क्षेत्र में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और पूरे पैनल बाजार में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने का है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने साढे आठ लाख एलईडी टीवी बेचे थे और इस वित्त वर्ष में उसे 12.5 लाख टीवी बेचने की उम्मीद है. कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस के अलावा टियर-दो और तीन श्रेणी के शहरों में अपना विस्तार कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.