13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक हमलों को राजन ने बताया ओछा, कहा- कुछ और दिन काम करना चाहता था

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन ने अपने खिलाफ राजनीति आक्षेपों को ओछापन करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि वह पहले अपने कार्यों को पूरा करने के लिये कुछ और समय रुकने को लेकर हो सकते थे लेकिन वह दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के अपने निर्णय से […]

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन ने अपने खिलाफ राजनीति आक्षेपों को ओछापन करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि वह पहले अपने कार्यों को पूरा करने के लिये कुछ और समय रुकने को लेकर हो सकते थे लेकिन वह दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के अपने निर्णय से पूरी तरह खुश हैं. राजन का तीन साल का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. उन्होंने जून में ही कह दिया कि वह इस पद पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया उस मुकाम तक नहीं पहुंची थी जहां वह रुकने को लेकर सहमत हो सकते थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सरकार में पुनर्नियुक्ति या भविष्य में सरकार में कैरियर को लेकर कभी चिंतित नहीं रहे.

राजन के मुताबिक उन्होंने देश के हित में जो काम सबसे अच्छा समझा वह किया. उन्होंने यह भी कहा कि वह वह ‘टीम के हिसाब से खेलने वाले सबसे अच्छे खिलाडी’ रहे. राजन का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है और उसके बाद उनकी फिर से अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में काम करते हुए ‘उनकी चमडी काफी मोटी हो गयी’ लेकिन उस समय हमले इतने ओछे नहीं होते थे.

राजन ने टेलीविजन चैनल सीएनबीसी-टीवी 18 से कहा, ‘हाल में हुए कुछ आक्षेप बहुत ओछे थे और एक तरह से उनमें इलजाम जैसे थे. बिना किसी आधार के बातें कही गयीं. गवर्नर ने कहा कि उन्होंने उन आक्षेपों को दूर ही रखा और उस पर ध्यान नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने राजन पर व्यक्तिगत हमले किये. उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व प्रमुख अर्थशास्त्री ‘मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय’ नहीं हैं और गोपनीय तथा संवेदनशील सूचनाएं विदेश भेजी.

रघुराम राजन ने कहा कि जब लोग उनसे पूछते थे कि क्या वह दूसरे कार्यकाल के लिये तैयार हैं, वह कहते थे कि हालांकि उन्होंने रिजर्व बैंक में जो भी पहल की है वह तीन साल के कार्यकाल को ध्यान में रख कर तैयार की गयी हैं, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बही-खातों की सफाई तथा मौद्रिक नीति समिति मसौदा गठित करना जैसे कुछ ऐसे काम हैं, जो अभी पूरे नहीं हुए हैं.

राजन ने कहा, ‘लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं दूसरे कार्यकाल के लिये एकदम से उत्सुक था. मैं कार्यों को पूरा होने के लिये कुछ समय रुकने के लिये तैयार था लेकिन साथ ही मैं अब जब जा रहा हूं तो पूरी तरह खुश हूं.’ गवर्नर ने कहा कि उन्होंने जो काम लिये, उसमें से 90 से 95 प्रतिशत पूरे हो गये और उन्हें यह कार्य करने में पूरी आजादी रही. भविष्य की योजना के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने बार-बार कहा है कि मैं मूल रूप से अध्ययन अध्यापन क्षेत्र का आदमी हूं. यह (आरबीआई गवर्नर का काम) काम एक अतिरिक्त काम है.’

इस सवाल पर कि क्या उनको दूसरे कार्यकाल से वंचित रखने में तिकडम से काम चलाने वाले पूंजीवादियों का हाथ था तो राजन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप को इसका दोष किसी अदृश्य हाथों को देना चाहिए. मुझे लगता है कि मुझे जो करने की जरुरत थी उसे मैने किया. यदि उनके पास इतनी ही ताकत थी तो वे मुझे उन जरुरी कामों को करने से रोक भी सकते थे.’

राजन ने कहा कि उन्हें अपने हिसाब से अपना काम करने की संपूर्ण स्वतंत्रता मिली थी. इसके लिए नेपथ्य में सरकार के साथ बहुत काम करना होता है, सरकार को राजी करना पडता है. गर्वनर ने कहा कि कोई यह कहे कि आप तो हमेशा लडते रहे, तो यह बिल्कुल गलत है. पिछली सरकार के साथ संबंध शानदार थे और इस सरकार में मायने रखने वाले लोगों के साथ भी संबंध शानदार थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें