मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 27,860 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17 अंकों की बढ़त के साथ 8,592 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी मामूली रही.बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गिरावट का रुख बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 74 अंक टूटा. एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से हालिया लाभ पर मुनाफावसूली से बाजार का रख प्रभावित हुआ. इसके अलावा कल जारी हो रहे जून के औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक और जुलाई के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकडों से पहले निवेशकों की सतर्कता से भी बाजार के रुझान पर असर हुआ.
सेंसेक्स 73.70 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 27,701.18 पर आ गया. इससे पहले सूचकांक में करीब 408 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी. एनएसई निफ्टी भी 13.70 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 8,561.60 पर चल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. वैश्विक संकेतों से लगातार तीन सत्रों से सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.