रघुराम राजन ने कहा, प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी कहूंगा तो समस्या खड़ी हो जायेगी

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलूंगा तो समस्या खड़ी हो जायेगी. बीबीसी के साथ फटाफट सवालों (रैपिड फायर) के दौरान पत्रकार ने उनसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी राय जाननी चाही. रघुराम राजन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 9:02 PM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलूंगा तो समस्या खड़ी हो जायेगी. बीबीसी के साथ फटाफट सवालों (रैपिड फायर) के दौरान पत्रकार ने उनसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी राय जाननी चाही. रघुराम राजन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जो कुछ भी कहेंगे उससे ‘समस्या ही खड़ी होगी. जब इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ने उन्हें रॉकस्टार बैंकर की संज्ञा दी तो राजन ने जवाब में खुद को नीरस आदमी बताया.राजनीति में किस्मत आजमाने के सवाल पर रघुराम राजन ने कहा कि इस तरह के मुद्दे पर मेरी पत्नी की ही चलती है.

गौरतलब है कि रघुराम राजन ने अपने कार्यकाल में सरकार को असहज करने वाले बयान दिये हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजन का कार्यकाल अगले माह खत्म होने वाली है. रघुराम राजन को सेवा विस्तार नहीं मिल पाया.रघुराम राजन ने वापस शिकागो यूनिवर्सिटी लौटकर अध्यापन की इच्छा जतायी है.
दूसरे टर्म के लिये तैयार थे रघुराम राजन
रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन इस पद पर बने रहना चाहते थे. उनके मुताबिक कुछ काम अधूरे रह गये थे जो वो पूरा करना चाहते थे, लेकिन सरकार से बात नहीं बन पायी. राजन ने रिजर्व बैंक का कार्यभार उस वक्त संभाला था जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में मंदी का माहौल था. भारत की अर्थव्यवस्था में महंगाई की समस्या थी. उन्होंने मुद्रास्फिती को काबू में किया और रिजर्व बैंक के कामकाज को प्रोफेशनल अंदाज दिया. अपने कार्यकाल में कई छोटे बैंकों को लाइसेंस दिया और भुगतान बैंक के ऊपर काम करना शुरू किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version