सेंसेक्स 293 अंक उछला, लगातार तीसरे सप्ताह में दिखी मजबूती

मुंबई :स्थानीय शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 293 अंक उछलकर 28,152.40 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में मजबूती रही है.वहीं एनएसई निफ्टी 80 अंक की बढत के साथ 8,672.15 अंक पर बंद हुआ. मुख्य रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 10:31 AM

मुंबई :स्थानीय शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 293 अंक उछलकर 28,152.40 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में मजबूती रही है.वहीं एनएसई निफ्टी 80 अंक की बढत के साथ 8,672.15 अंक पर बंद हुआ. मुख्य रूप से बैंक, वित्त, धातु तथा वाहन क्षेत्रों में लिवाली तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी आयी.

इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने साप्ताहिक मानसून सूचना में कल कहा कि अब तक बारिश दीर्घावधि औसत से तीन प्रतिशत अधिक रही है. इससे भी धारणा को बल मिला.एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी घरेलू धारणा को बल मिला। तेल के भाव में तेजी से कल वाल स्टरीट के रिकार्ड स्तर पर बंद होने से वैश्विक बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पडा.

चौतरफा लिवाली से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,919.95 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 28,203.27 से 27,900.91 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 292.80 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,152.40 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 377.52 अंक या 1.36 प्रतिशत मजबूत हुआ.पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 80 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,672.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,684.30 से 8,604.45 अंक के दायरे में रहा.

कारोबारियों के अनुसार जून का औद्योगिक उत्पादन आईआईपी: तथा जुलाई के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का आंकडा आज शाम जारी होने से पहले निवेशकों ने लिवाली बढा रखी थी. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 74.05 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढत में रहा। इसके विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे आया

देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक एसबीआई का शेयर 7.16 प्रतिशत की बढत के साथ 243.20रुपये पर पहुंच गया. बैंक का मुनाफा 77.8 प्रतिशत घटकर 1,046 करोड़ रुपयेपहुंचने के बावजूद बैंक का शेयर मजबूत हुआ. वहीं एक्सिस बैंक का शेयर 3.99 प्रतिशत मजबूत होकर 590.75 तथा टाटा मोटर्स 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 515.25रुपयेपर पहुंच गया.

जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उनमें पावर ग्रिड (2.24 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्टरीज (2.22 प्रतिशत), एचडीएफसी लि. (2.21 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.12 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.71 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.49 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट्स (1.46 प्रतिशत), टीसीएस (1.04 प्रतिशत), एल एंड टी :0.96 प्रतिशत: तथा ओएनजीसी :0.87 प्रतिशत: शामिल हैं.

वैश्विक बाजार में तेल कीमतों में तेजी से रिलायंस इंडस्टरीज तथा ओएनजीसी की अगुवाई में तेल कंपनियों के शेयरों में बढत रही.सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे.नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंफोसिस, सिप्ला, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनीलिवर, डा. रेड्डी, ल्यूपिन तथा कोल इंडिया शामिल हैं.वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा शंघाई कंपोजिट में तेजी रही.यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। घरेलू शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को बंद रहेंग

Next Article

Exit mobile version