20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 115 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली: दूरसंचार सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही से 115.1 फीसद अधिक है.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 284 करोड़ रुपये का […]

नयी दिल्ली: दूरसंचार सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही से 115.1 फीसद अधिक है.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 284 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

उल्लेखनीय है कि पिछली 15 तिमाहियों में लगातार नुकसान में रहने के बाद कंपनी ने यह मुनाफा कमाया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी :भारतीय परिचालन: गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘बेहतर इंटरनेट सेवा पर ध्यान देने से इसका इस्तेमाल बढ़ा, इससे कंपनी की आय में इजाफा हुआ. ’’ आलोच्य तिमाही :अक्तूबर-दिसंबर, 2013: में कंपनी की मोबाइल इंटरनेट एकीकृत आय 105.2 प्रतिशत बढ़कर 1,736 करोड़ रुपयेपर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 105.2 फीसद अधिक है.

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी 13.3 फीसद बढ़कर 21,939 करोड़ रुपयेहो गई, जो इससे पिछले साल इसी तिमाही में 19,362 करोड़ रुपयेरही थी. कंपनी ने कहा कि इस दौरान भारत में उसका डेटा उपभोक्ता आधार 31.2 फीसद बढ़कर 5.44 करोड़ पर पहुंच गया. इसके साथ ही प्रति ग्राहक इंटरनेट उपयोग भी 54.4 फीसद बढ़ गया. इससे कुल डेटा ट्रैफिक में 97 प्रतिशत वृद्धि हो गई.

आलोच्य तिमाही में कंपनी प्रति ग्राहक औसत आय :एआरपीयू: भी 9.7 रुपयेबढ़कर 195 रुपयेहो गई. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल कर्ज भी घटकर 57,643 करोड़ रुपये रह गया.कंपनी के बेहतर परिणामों से बंबई शेयर बाजार के शुरआती कारोबार में आज भारती एयरटेल का शेयर 1.03 फीसद बढ़कर 309.25 रुपयेपर बोला गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें