शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 36 अंक टूटा

मुंबई: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज चौथे दिन भी जारी रहा. भारती एयरटेल व आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहने के बीच मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स 36 अंक टूट गया.कारोबार की शुरआत में 140 अंक से अधिक तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स बढ़त बरकरार नहीं रख सका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 5:05 PM

मुंबई: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज चौथे दिन भी जारी रहा. भारती एयरटेल व आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहने के बीच मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स 36 अंक टूट गया.कारोबार की शुरआत में 140 अंक से अधिक तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स बढ़त बरकरार नहीं रख सका और 36.21 अंक नीचे 20,647.30 अंक पर बंद हुआ.

चार दिनों में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज कर चुका है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6 अंक नीचे 6,120.25 अंक पर बंद हुआ बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ आईसीआईसीआई बैंक व भारती एयरटेल के तिमाही नतीजे यद्यपि बेहतर रहे, लेकिन ये बाजार के अनुमान से कम रहे. आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, आईटीसी में बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आ गया.’’ हालांकि, मारति, इनफोसिस, भेल और हीरो मोटोकार्प जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बाजार को और गिरने से बचा लिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version