रेनबैक्सी पर एफडीए के निष्कर्षों की समीक्षा कर रहा है यूरोपीय संघ, अमेरिका

हैदराबाद: यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामकों ने कहा है कि वे रेनबैक्सी के ताओंसा कारखाने के बारे में अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन :एफडीए: के निरीक्षण निष्कर्षों का अध्ययन कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि जीएमपी से विचलन का उनके बाजारों पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 7:28 PM

हैदराबाद: यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामकों ने कहा है कि वे रेनबैक्सी के ताओंसा कारखाने के बारे में अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन :एफडीए: के निरीक्षण निष्कर्षों का अध्ययन कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि जीएमपी से विचलन का उनके बाजारों पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं.

उल्लेखनीय है कि एफडीए ने पिछले सप्ताह रेनबैक्सी के ताओंसा कारखाने से उत्पादों के अमेरिका में आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. उसने यह प्रतिबंध इस कारखाने में विनिर्माण नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए लगाया है.यूरोपीय संघ की यूरोपियन मेडिसींस एजेंसी :ईएमए: ने कहा है कि रेनबैक्सी लेबोरेट्ररीज की ताओंसा से कई दवाओं के लिए आपूर्ति होती है.

ईएमए ने ईमेल से भेजे एक जवाब में कहा है, यूरोपीय अधिकारी फिलहाल एफडीए के निरीक्षण के निष्कर्षों का आकलन कर रहे हैं जो कि गोपनीयता समझौतों के तहत उसे मिले हैं. वहीं मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्राडक्टस रेग्यूलेटरी एजेंसी :एमएचआरए:, ब्रिटेन ने कहा है कि उसे ताओंसा कारखाने में जीएमपी से जुड़े मुद्दों पर एफडीए के निरीक्षण के परिणामों की जानकारी है. एजेंसी के अनुसार फिलहाल उसे इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि ब्रिटेन में रेनबैक्सी की दवाएं खराब हैं इसलिए लोग इनका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version