सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 71 अंक की बढत
मुंबई : सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढाने के संकेतों के बीच वैश्विक उतार-चढाव के चलते में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 71.49 अंक चढा. इसके अलावा थोक मुद्रास्फीति के जुलाई में 23 महीने के उच्चतम स्तर 3.55 प्रतिशत पर रहने से वृहत-आर्थिक डाटा कमजोर […]
मुंबई : सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढाने के संकेतों के बीच वैश्विक उतार-चढाव के चलते में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 71.49 अंक चढा. इसके अलावा थोक मुद्रास्फीति के जुलाई में 23 महीने के उच्चतम स्तर 3.55 प्रतिशत पर रहने से वृहत-आर्थिक डाटा कमजोर पडा और इससे बाजार के घरेलू रुझान प्रभावित हुए. फेडरल रिजर्व के अधिकारी द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढाए जाने की संभावनाओं के बीच एशियाई बाजारों में उतार-चढाव का मिलाजुला रुख देखने को मिला.
बीएसई के तीस शेयरों का मानक सेंसेक्स 71.49 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढकर 28,136.10 अंक पर रहा. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 15.05 अंक या 0.17 प्रतिशत सुधरकर 8,657.60 अंक पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.