सेंसेक्स में गिरावट जारी, 59 अंक और टूटा
मुंबई : बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज दूसरे दिन भी जारी रही जहां आईटी, तेल एवं गैस व फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 59 अंक और टूटकर 28,005.37 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,061.79 अंक पर कमजोर खुला. कारोबार के […]
मुंबई : बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज दूसरे दिन भी जारी रही जहां आईटी, तेल एवं गैस व फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 59 अंक और टूटकर 28,005.37 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,061.79 अंक पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान 28,174.30 अंक और 27,960.14 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 59.24 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 28,005.37 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 87.79 अंक की गिरावट आयी थी.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.50 अंक टूटकर 8,624.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8667.10 और 8603.60 अंक के दायरे में रहा.
सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 15 गिरावट के साथ बंद हुए.
कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरें बढाए जाने के संकेत के बीच निवेशकों ने सतर्क रख अपनाया.
बिकवाली दबाव से इन्फोसिस का शेयर 1.67 प्रतिशत टूटा. इसी तरह टीसीएस व विप्रो के शेयर में भी गिरावट रही. अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, आरआइएल, एचयूएल, आइटीसी, गेल, सिप्ला व आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ.
वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, बजाज आटो, हीरोमोटो, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी व एचडीएफसी बैंक का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.