मूडीज ने भारत का जीडीपी पूर्वानुमान बरकरार रखा, चीन के लिए अनुमान बढाया
नयी दिल्ली : मूडीज की इंवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2016 में भारत की वृद्धिदर 7.5 प्रतिशत रहने के पूर्वानुमान को बरकरार रखा है लेकिन मजबूत राजकोषीय और मौद्रिक समर्थन के चलते चीन की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के अपने नवीनतम आकलन में मूडीज की इंवेस्टर्स सर्विस ने कहा […]
नयी दिल्ली : मूडीज की इंवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2016 में भारत की वृद्धिदर 7.5 प्रतिशत रहने के पूर्वानुमान को बरकरार रखा है लेकिन मजबूत राजकोषीय और मौद्रिक समर्थन के चलते चीन की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के अपने नवीनतम आकलन में मूडीज की इंवेस्टर्स सर्विस ने कहा उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं में स्थिरता कायम है लेकिन नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने वाले नीतिगत बदलाव वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तत्काल चिंता का सबब हैं.
मूडीज ने एक बयान में कहा कि उसके अनुसार अब चीन की वृद्धि दर वर्ष 2016 में 6.6 प्रतिशत और 2017 में 6.3 प्रतिशत रहेगी जबकि उसने पहले इसके 2016 के लिए 6.3 प्रतिशत और 2017 के लिए 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. इसके पीछे अहम वजह मजबूत राजकोषीय और मौद्रिक नीति का समर्थन होना है. भारत के संबंध में इसमें कहा गया है कि भारत, इंडोनेशिया, कोरिया और सउदी अरब के लिए उसने मई में जो आकलन किया था, वह अपरिवर्तित है.
मई में ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2016-17′ (वृहद वैश्विक परिदृश्य 2016-17) में मूडीज ने कहा था कि वर्ष 2016 एवं 2017 में भारत की वृद्धिदर बढवार के साथ 7.5 प्रतिशत रहेगी, जबकि 2015 में यह 7.3 प्रतिशत थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.