17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिपकार्ट संस्थापक सचिन बंसल ने कहा – मेरा पद भी परफाॅर्म नहीं करने के कारण गया

बेंगलुरु : हाल के दिनों में स्टार्टअप से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और इसका आधार परफारमेंस को बताया जा रहा है. फ्लिपकार्टकेसंस्थापकव सीइओ रहे सचिन बंसलनेभी स्वयंकेपद से हटने को इसीसे जोड़लियाहै.शुक्रवारको कंपनी के हेडक्वार्टर बेंगलुरु में इप्लाइज के लिए आयोजित एक टाउन हॉल कार्यक्रम में सचिन बंसलनेकहा कि उन्हेंभी […]

बेंगलुरु : हाल के दिनों में स्टार्टअप से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और इसका आधार परफारमेंस को बताया जा रहा है. फ्लिपकार्टकेसंस्थापकव सीइओ रहे सचिन बंसलनेभी स्वयंकेपद से हटने को इसीसे जोड़लियाहै.शुक्रवारको कंपनी के हेडक्वार्टर बेंगलुरु में इप्लाइज के लिए आयोजित एक टाउन हॉल कार्यक्रम में सचिन बंसलनेकहा कि उन्हेंभी परफाॅर्म नहीं करनेकेकारण सीइओ व चेयरमैन पद सेविदाहोना पड़ा. सचिन ने ऐसा कूटनीतिक बयान देकर जहां कंपनी के कार्मचारियों का सांत्वना देने की कोशिश की, वहीं यह भी मैसेज दे दिया कि उन्हें कंपनी के साथ बने रहना है तो परफॉर्म करना ही होगा.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कंपनी ने 300 कर्मचारियों को परफॉरमेंस नहीं कर पाने के आधार पर कंपनी से बाहर करने की बात कही थी. भारत के सबसे सफल स्टार्टअप माने जाने वाले फ्लिपकार्ट में हाल के दिनों में नन-परफारमेंस प्रबंधन व कर्मचारियों के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बना है.

फ्लिपकार्ट की स्थापना 2007 में सचिन बंसल व बिन्नी बंसल ने ऑनलाइन स्टार्टअप के रूप में की थी. इस कंपनी ने सफलता के कई मुकाम हासिल किये और स्टार्टअप वर्ल्ड के लिए एक उदाहरण बन गया. लेकिन, हाल के दिनों में अमेजन व अन्य दूसरीऑनलाइन कंपनियों से टक्कर मिलने के कारण इस कंपनी का मूल्यांकन 15 मिलियन डॉलर से घट कर 11 मिलियन डॉलर आ गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें