सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर बंद

मुंबई :शेयर बाजार आज सपाट बंद हुआ है. सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 28,000 के नीचे 27,990 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 3 अंक चढ़कर 8,632 अंक पर बंद हुआ है. वैश्विक बाजार में सुस्ती का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा है. सबसे ज्यादा तेजी आइडिया , एचसीएल टेक, बैंक ऑफ बडौदा, इंफोसिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 10:16 AM

मुंबई :शेयर बाजार आज सपाट बंद हुआ है. सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 28,000 के नीचे 27,990 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 3 अंक चढ़कर 8,632 अंक पर बंद हुआ है.

वैश्विक बाजार में सुस्ती का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा है. सबसे ज्यादा तेजी आइडिया , एचसीएल टेक, बैंक ऑफ बडौदा, इंफोसिस के शेयरो में देखी गयी है. वहीं भेल, बीपीसीएल, टाटा पावर ,एनटीपीसी के शेयरों मे गिरावट दर्ज की गयी है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 27,981 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 8,626 के स्तर पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले सप्ताह भी साप्ताहिक आधार पर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स ने अपना 28000 का मनौवैज्ञानिक स्तर खो दिया था.

गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स कल उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किए जाने की घोषणा के बाद निवेशकों के सतर्क रुख के चलते सेंसेक्स लगभग 91 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि पटेल द्वारा ऊंची मुद्रास्फीति के मद्देनजर नीतिगत ब्याज दर में कटौती की संभावना लगभग नहीं है. इस सोच ने बाजार धारणा को प्रभावित किया. इसके अलावा अन्य एशियाई व यूरोपीय निवेशकों की कमजोर धारणा का असर भी बाजार पर रहा.

सेंसेक्स सोमवार को 91.46 अंक टूटकर 27,985.54 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का 11 अगस्त के बाद का न्यूनतम बंद स्तर है. इससे पूर्व सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 46.44 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बिकवाली दबाव के कारण 37.75 अंक टूटकर 8,629.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,684.85 और 8614 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version