नूडल्स बाजार में मैगी फिर टॉप पर, बाजार हिस्सेदारी 57 प्रतिशत
नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया का इंस्टेंट नूडल ब्रांड मैगी जून महीने में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है. जून में उसकी बाजार हिस्सेदारी 57 प्रतिशत रही. पिछले साल खाद्य नियामक एफएसएसएआई के प्रतिबंध से मैगी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. पुन: पेश किए जाने के नौ माह के भीतर ही […]
नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया का इंस्टेंट नूडल ब्रांड मैगी जून महीने में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है. जून में उसकी बाजार हिस्सेदारी 57 प्रतिशत रही. पिछले साल खाद्य नियामक एफएसएसएआई के प्रतिबंध से मैगी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. पुन: पेश किए जाने के नौ माह के भीतर ही अपनी विपणन-ब्रांडिंग पहल से मैगी 57.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने जब मैगी को दोबारा पेश किया था, उस समय उसकी बाजार हिस्सेदारी 10.9 प्रतिशत थी.
दिसंबर में यह 35.2 प्रतिशत हो गई. नेस्ले इंडिया द्वारा वित्तीय विश्लेषकों तथा संस्थागत निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में यह खुलासा किया गया है.मार्च, 2016 में मैगी की बाजार हिस्सेदारी 51 प्रतिशत पर थी. प्रस्तुतीकरण में कहा गया है कि नेस्ले ने मैगी कप्पा नूडल्स तथा मैगी हॉटहेड्स के प्रत्येक के चार संस्करण पेश किए हैं. इसके अलावा उसने ‘नो ओनियन नो गार्लिक’ (प्याज-लहसुन रहित) नूडल्स भी पेश किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.