विश्व बैंक के नये अध्यक्ष के लिये चयन प्रक्रिया शुरू, किम भी दावेदारों में शामिल

वाशिंगटन : विश्व बैंक के नये अध्यक्ष के लिये चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. विश्व बैंक के मौजूदा प्रमुख जिम यांग किम दूसरे कार्यकाल के लिये दावेदारों में शामिल होंगे. विश्व बैंक ने आज यह जानकारी दी है. बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने इस मामले में खुली, पारदर्शी, पात्रता आधारित चयन प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 2:38 PM

वाशिंगटन : विश्व बैंक के नये अध्यक्ष के लिये चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. विश्व बैंक के मौजूदा प्रमुख जिम यांग किम दूसरे कार्यकाल के लिये दावेदारों में शामिल होंगे. विश्व बैंक ने आज यह जानकारी दी है. बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने इस मामले में खुली, पारदर्शी, पात्रता आधारित चयन प्रक्रिया को समर्थन दिया है. इसमें सभी सदस्य देशों के लिये नामांकन खुला रहेगा.’ किम का पांच साल का कार्यकाल 30 जून 2017 को समाप्त हो रहा है. अब तक अमेरिका जो कि इसका सबसे बडा शेयरधारक है, वही हमेशा इसके अध्यक्ष की नियुक्ति करता रहा है. जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख का चयन यूरोप से किया जाता है.

विश्व बैंक के कर्मचारियों की स्टाफ एसोसियेसन ने 8 अगस्त को जारी खुले पत्र में कहा है कि यह परंपरा पारदर्शिता, विविधता और पात्रता आधारित चयन प्रक्रिया के सिद्धांत के समक्ष हल्की पडती है. इस प्रक्रिया के तहत विश्व बैंक की अध्यक्षता हमेशा ही किसी अमेरिकी व्यक्ति को मिलती रही है. कार्यकारी बोर्ड का कहना है कि किम का चयन 2012 में इसी नये सिद्धांत के तहत किया गया जिसमें कि खुले और पारदर्शी तरीके से चयन पर जोर दिया गया है.

नये अध्यक्ष का चुनाव भी इसी सिद्धांत के तहत होना चाहिये. नयी प्रक्रिया के तहत हुये चुनाव में किम पहले अमेरिकी उम्मीदवार रहे जिन्हें विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिये नाइजीरिया के वित्त मंत्री नोग्जी ओकोंजो-ल्वीला के समक्ष प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडा. विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिये ताजा चयन प्रक्रिया गुरवार मध्यरात्रि से शुरू हो गई है और इसमें नामांकन के लिये तीन सप्ताह का समय दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version