मुंबई: पीडब्ल्यूसी के एक अध्ययन के अनुसार भारत में एक सर्वे में शामिल 50 प्रतिशत से अधिक परिधान ग्राहकों ने कहा कि वे बेहतर पेशकश आदि के लिए आनलाइन खरीदारी करते हैं. इसके अनुसार हालांकि इस तरीके से भुगतान करने वाले 20 प्रतिशत ग्राहकों के लिए आनलाइन भुगतान सुरक्षा एक मुद्दा है.
रपट के अनुसार भारत में सर्वे में शामिल 50 प्रतिशत लोगों ने परिधान आनलाइन खरीदने की बात कही जबकि एशिया में 90 प्रतिशत लोगों ने आनलाइन विंडो शापिंग करने की बात कही. इस सर्वेक्षण पीडब्ल्यूसी एक्सपीरियंस राडार 2013 में यह जानने की कोशिश की गई है एशिया में आनलाइन खरीदारी को कौन कौन से कारक प्रभावित करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.