सेंसेक्स 224 अंक गिरकर 27,835 पर बंद
मुंबई :सेंसेक्स आज 224 अंक गिरकर 27836 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 58 अंक गिरकर 8.592 अंक पर बंद हुआ है. सबसे ज्यादा गिरावट आज मेटल इंडेक्स के सेक्टर में देखने को मिली. एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गयी. कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय […]
मुंबई :सेंसेक्स आज 224 अंक गिरकर 27836 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 58 अंक गिरकर 8.592 अंक पर बंद हुआ है. सबसे ज्यादा गिरावट आज मेटल इंडेक्स के सेक्टर में देखने को मिली. एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गयी. कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी है.
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में बढत बरकरार रखते हुए करीब 78 अंक चढकर 28,137.93 पर चल रहा था. ऐसा अगस्त खंड के वायदा-विकल्प कारोबार की समाप्ति के मद्देनजर प्रतिभागियों की ओर से लिवाली बढाने के कारण हुआ. सूचकांक 77.99 अंक या 0.27 प्रतिशत चढकर 28,137.93 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 74.40 अंकों की बढत दर्ज हुई थी. स्वास्थ्य, एफएमसीजी, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांकों के नेतृत्व में सभी खंडवार सूचकांकों में 0.65 प्रतिशत तक की बढत दर्ज हुई. एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.60 अंक या 0.29 प्रतिशत चढकर 8,675.90 पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.