डुकाती ने पेश की मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो मोटरसाइकिल
नयी दिल्ली : इटली की लक्जरी मोटरसाइकिल कंपनी डुकाती ने आज अपनी नई दुपहिया बाइक मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो पेश की. इसकी दिल्ली के शोरुम में कीमत 17.44 लाख रुपये है. डुकाती के इस श्रेणी के मल्टीस्ट्राडा 1200 और 1200 एस मॉडल पहले से ही बाजार में हैं. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक रवि […]
नयी दिल्ली : इटली की लक्जरी मोटरसाइकिल कंपनी डुकाती ने आज अपनी नई दुपहिया बाइक मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो पेश की. इसकी दिल्ली के शोरुम में कीमत 17.44 लाख रुपये है. डुकाती के इस श्रेणी के मल्टीस्ट्राडा 1200 और 1200 एस मॉडल पहले से ही बाजार में हैं. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक रवि अवालुर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो को बाजार में उतारने का यह सही समय है.’
इस बाइक में यूरो-चार मानक का इंजन है जो 160 बीएचपी की ऊर्जापैदा करता है. इसे उबड-खाबड (ऑफ रोड) और सामान्य दोनों प्रकार की सड़कों पर चलाया जा सकता है. इसमें 30 लीटर का ईंधन टैंक है और इसकी गति 450 किलोमीटर तक पहुंच सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.