नयी दिल्ली:स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) जारी करने के लिए नए प्रक्रिया की घोषणा पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है कि पैन के लिए मौजूदा प्रक्रिया ही जारी रहेगी.
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने पैन जारी करने के लिए दस्तावेजों की फोटोप्रति की उनके मूल दस्तावेजों के साथ पुष्टि को अनिवार्य कर दिया था. मंत्रालय ने गुरुवार को जारी वक्तव्य में कहा है, ‘केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन आवंटन प्रक्रिया में बदलाव को अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.