भारत की सड़कों पर दौड़ेगा फिएट का जीप ब्रांड, दो SUV मॉडल पेश

जोधपुर : फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने आज देश में अपना जीप ब्रांड पेश किया. कंपनी ने यहां अपने दो एसयूवी माडल रैंगलर और ग्रैंड चेरकी उतारे हैं. रैंगलर की कीमत दिल्ली शोरूम में 71.59 लाख रुपये है. वहीं ग्रैंड चेरकी तीन संस्करणों में उपलब्ध होगी. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 93.64 लाख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:31 PM

जोधपुर : फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने आज देश में अपना जीप ब्रांड पेश किया. कंपनी ने यहां अपने दो एसयूवी माडल रैंगलर और ग्रैंड चेरकी उतारे हैं. रैंगलर की कीमत दिल्ली शोरूम में 71.59 लाख रुपये है. वहीं ग्रैंड चेरकी तीन संस्करणों में उपलब्ध होगी. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 93.64 लाख से 1.12 करोड़ रुपये है. इटली की कार कंपनी ने अपने पुणे के रंजनगांव संयंत्र में इस साल की दूसरी तिमाही से स्थानीय उत्पादन शुरू करने की भी घोषणा की है.

ग्रैंड चेरकी तीन संस्करणों-ग्रैंड चेरकी एसआरटी (1.12 करोड रुपये), तीन लीटर डीजल के समिट (1.03 करोड़ रुपये) तथा तीन लीटर, 8 स्पीड डीजल संस्करण 93.64 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने कहा, ‘‘भारत में पेशकश के साथ क्रिसलर की इस प्रसिद्ध जीप के 75 साल पूरे हो गए हैं. हम दुनिया में एसयूवी पेश करने वाली पहली कंपनी भी हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी इस कैलेंडर साल के अंत तक जीप डेस्टिनेशन स्टोर ब्रांड नाम से नौ शहरों में 10 डीलरशिप भी खोलेगी. पहला आउटलेट आज अहमदाबाद में खुल रहा है. अगले महीने नई दिल्ली और चेन्नई में आउटलेट खोले जाएंगे. उसके बाद अक्तूबर में दिवाली से पहले मुंबई में और नई दिल्ली में दूसरा आउटलेट खोला जाएगा. फिर हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि और बेंगलुरु में आउटलेट खुलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version