नयी दिल्ली: सरकार के डीईएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) के तहत एलईडी बल्बों की खरीद कीमत 54.90 रुपये से घटकर 38 रुपये प्रति बल्ब रह गई है जिससे इसके अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपये की गिरावट की अपेक्षा है.मौजूदा समय में देशभर में विभिन्न बिजली वितरण कंपनियां इन एलईडी बल्बों का वितरण 75 से 100 रुपये प्रति बल्ब में कर रही है.
यह कीमत राज्य स्तर पर लगने वाले शुल्कों पर निर्भर करती है. एक सूत्र ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने आज नौ वाट के पांच करोड एलईडी बल्बों की आपूर्ति की निविदा जारी की है जिसमें न्यूनतम कीमत 38 रुपये प्रति बल्ब है जिससे अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपये प्रति बल्ब की गिरावट की अपेक्षा है. इस साल मार्च में निकाली गई खरीद निविदा के दौरान एलईडी बल्बों की खरीद कीमत 64.41 रुपये से घटकर 54.90 रुपये रह गई थी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.