मुंबई: दुनिया में चीनी के दूसरे सबसे बडे उत्पादक देश भारत में चीनी का उत्पादन विगत दो वर्षो में सूखे के कारण 37 लाख टन घटने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.इसमें कहा गया है कि चालू वित्तवर्ष में देश चीनी का शुद्ध आयातक देश बन जायेगा.राबो बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है, चीनी के दुनिया में दूसरे सबसे बडे उत्पादक देश भारत में वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 में लगातार दो वर्षो के सूखे के कारण चीनी उत्पादन में 37 लाख टन की कमी आयेगी और वर्ष 2016-17 में यह शुद्ध आयातक देश बन जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.