सेंसेक्स 109.16 अंक उछलकर 28,452 पर बंद, निफ्टी 8,786 पर
मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स आज 109 अंक उछलकर 28,452 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करता रहा. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 42 अंक सुधरकर 8,786 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के […]
मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स आज 109 अंक उछलकर 28,452 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करता रहा. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 42 अंक सुधरकर 8,786 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुआ.बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 139 अंकों की बढ़त के साथ 28,482 अंक पर पहुंचा. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54 अंकों की बढ़त के साथ 8,798 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त बरकरार है.
बीएसई का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में निवेशकों के समर्थन से 140 अंक उछल गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और लिवाली समर्थन से 54 अंक उछल गया. मंगलवार को सप्ताह के दूसरे दिन वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच सेंसेक्स 440 अंक से अधिक उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर 28,343.01 पर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी भी 137 अंक सुधर कर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बाजार के जानकारों के अनुसार मंगलवार को चौतरफा लाभ देखा गया. बाजार पूरे दिन लाभ में रहा. कल सेंसेक्स 440.35 अंक या 1.58 प्रतिशत की बढत के साथ 28,343.01 अंक पर बंद हुआ. 23 जुलाई 2015 के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है. कारोबार के दौरान यह 28,010.66 से 28,478.02 अंक के दायरे में रहा.
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 136.90 अंक या 1.59 प्रतिशत की बढत के साथ 8,744.35 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,750.60 अंक तक चला गया था. यह 15 अप्रैल 2015 के बाद उच्च स्तर है. उस समय यह 8,750.20 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.