दिल्ली-एनसीआर में दूध 2 रुपये लीटर महंगा

नयी दिल्ली : मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. सभी तरह के दूध के दामों में यह वृद्धि की गई है जो आज से प्रभावी हो जाएगी. मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध 44 रुपये से बढ़ाकर 46 और टोन्ड दूध की कीमत 34 रुपये प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 7:09 AM

नयी दिल्ली : मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. सभी तरह के दूध के दामों में यह वृद्धि की गई है जो आज से प्रभावी हो जाएगी. मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध 44 रुपये से बढ़ाकर 46 और टोन्ड दूध की कीमत 34 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 36 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. डबल टोन्ड दूध 32 रुपये प्रति लीटर और खुला दूध कल से 34 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा.

मदर डेयरी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध का खरीद मूल्य बढ़ने की वजह से उसे सभी किस्म के दूध के खुदरा मूल्य बढ़ाने को बाध्य होना पड़ा है. कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि से वह किसानों को वाजिब दर पर भुगतान कर सकेगी और दूध की उपलब्धता बनी रहेगी. इससे पहले, मदर डेयरी ने अक्तूबर, 2013 में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए थे.

मदर डेयरी ने कहा कि कुल बिक्री से मिली रकम का 80 प्रतिशत दूध की खरीद में खर्च किया जाता है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है. पिछले सप्ताह, इसने मुंबई में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. मदर डेयरी लखनऊ, कानपुर और पुणे जैसे शहरों में भी दूध बेचती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version