22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 2 रुपये महंगा, एटीएफ सस्ता हुआ

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम आज दो रुपये बढ़ा दिया गया. जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर कीमताेंमें यह तीसरी वृद्धि है. वहीं विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में 3.8 प्रतिशत कमी कीगयी है. दिल्लीमें अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसाई गैस सिलेंडर का दाम 425.06 रुपये होगा, जो अभी तक 423.09 […]

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम आज दो रुपये बढ़ा दिया गया. जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर कीमताेंमें यह तीसरी वृद्धि है. वहीं विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में 3.8 प्रतिशत कमी कीगयी है. दिल्लीमें अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसाई गैस सिलेंडर का दाम 425.06 रुपये होगा, जो अभी तक 423.09 रुपये है. जुलाई से यह सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाममें तीसरी वृद्धि है. उस समय सरकार ने हर महीने सब्सिडीमें कुछ कमी करने का फैसला किया था. इससे पहले 16 अगस्त को एलपीजी का दाम 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर बढाया गया था. इससे पहले एक जुलाईमें इसकी कीमताें में 1.98 रुपये की वृद्धि कीगयी थी. सरकार ने हालमें डीजल की तरह एलपीजी व मिट्टी के तेल पर सब्सिडीमें कमी लाने का फैसला किया है. पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने नवंबर, 2014 को डीजल कीमताें को नियमनमुक्त किया था और सब्सिडी में कमी के लिए इसकी कीमताें में हर महीने 50 पैसे लीटर की बढोतरी का फैसला किया था. एलपीजी कीमताें में हर महीने करीब दो रुपये वृद्धि का मकसद भी सब्सिडी को कम करना है. केरोसिन के मामले में सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियाें को इसकी कीमताेंमें हर महीने 25 पैसे लीटर की वृद्धि करने की अनुमति दी है. यह वृद्धि दस महीने तक की जानी है. केरोसिन कीमताेंमें आज तीसरी वृद्धि की गयी.

मुंबईमें अब एक लीटर केरोसिन का दाम 15.93 रुपये लीटर होगा. दिल्ली को केरोसिनमुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है और यहां सब्सिडी वाली पीडीएस केरोसिन की बिक्री नहीं की जाती. इसी के साथ पेट्रोलियम कंपनियाें ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 20.5 रुपये घटा दिया है. उपभोक्ता अपना 12सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदते हैं. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम दिल्लीमें अब 466.50 रुपये होगा, जो अभी तक 487 रुपये प्रति सिलेंडर है. इससे पहले एक अगस्त को इसके दाम 50.5 रुपये घटाए गए थे. इसी तरह विमान ईंधन एटीएफ का दाम 3.8 प्रतिशत घटा दिया गया है. यह एटीएफ कीमताें में लगातार दूसरी कटौती है. दिल्लीमें एटीएफ का दाम 1,795.5 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 45,411.18 रुपये कर दिया गया है. एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 4.2 प्रतिशत घटाए गए थे. गैर सब्सिडी वाले मिट्टी के तेल का दाम बढाकर 51.07 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो अभी तक 48.41 रुपये प्रति लीटर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें