गडकरी का दावा: सरकार के इस फैसले से सृजित होंगे एक करोड़ रोजगार
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश की महत्वकांक्षी सागरमाला परियोजना के तहत 173 परियोजनाओं की पहचान की गयी है जिसमें 2020 तक 60 अरब डालर :करीब चार लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरुरत होगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीली अर्थव्यवस्था (ब्लू इकोनामी) के दृष्टिकोण के अनुरूप है. सड़क […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश की महत्वकांक्षी सागरमाला परियोजना के तहत 173 परियोजनाओं की पहचान की गयी है जिसमें 2020 तक 60 अरब डालर :करीब चार लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरुरत होगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीली अर्थव्यवस्था (ब्लू इकोनामी) के दृष्टिकोण के अनुरूप है. सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री ने आज सिंगापुर में एक कार्यक्रम में कहा कि इससे लाजिस्टिक लागत में सालाना छह अरब डालर की बचत होगी तथा एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.