राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों से सुरक्षित है भारत : जेटली

मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि जिन राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना विश्व को करना पड़ रहा है, भारत उन सभी से सुरक्षित है और इससे देश को आगे विकास करने का व्यापक अवसर मिल रहा है. बीएसई द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘तालीम ओ तर्बीयत’ में जेटली ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 3:46 PM

मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि जिन राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना विश्व को करना पड़ रहा है, भारत उन सभी से सुरक्षित है और इससे देश को आगे विकास करने का व्यापक अवसर मिल रहा है. बीएसई द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘तालीम ओ तर्बीयत’ में जेटली ने कहा, ‘जिन राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना विश्व कर रहा है, भारत उनसे सुरक्षित है और सुरक्षित रहेगा.’ यह सम्मेलन इस मुद्दे पर आधारित था कि किस तरह से शिक्षा समुदायों को सशक्त बनाती है और उनमें ऊर्जा का संचार करती है.

जेटली ने कहा कि देश के पास समाज के आर्थिक रूप से पिछडे और अनपढ तबकों का उत्थान करने का अवसर है. राजनीतिक चुनौतियों के मुद्दे पर, जेटली ने कहा कि कई देश राजनीतिक अशांति का सामना कर रहे हैं और इसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि विश्व किस दिशा में जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘विश्व भर में हिंसा, आतंकवाद में वृद्धि हुई है और इनपर प्रतिक्रियाएं भी हैं. विभिन्न तरह के लोगों के बावजूद भारत में ऐसी कोई समस्या नहीं है.’ वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि अपने कई साथी देशों से अच्छी है और यह एक बेहतर जगह है. उन्होंने कहा कि देश स्थिर राजनीतिक एवं आर्थिक माहौल से मिले अवसर का लाभ उठाएगा और आगे विकास करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version